नई दिल्ली, 7 अक्टूबर 2025: अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम (पंजी.), नई दिल्ली के तत्वावधान में श्री कृष्णवंशी महाराजा श्री विजयपाल जी की 1047वीं जयंती एवं श्री कृष्णवंशी क्षत्रिय जादौन, भाटी, जडेजा, तोमर, तंवर, छौंकर क्षत्रियों की मूल कुलदेवी श्रीजी मां योगमाया का भंडारा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। यह आयोजन पांडव कालीन भगवान श्रीकृष्ण द्वारा पूजित श्रीजी मां योगमाया मंदिर परिसर, महरौली, नई दिल्ली में संपन्न हुआ।
पूर्वजों एवं कुलदेवी के प्रति श्रद्धा का प्रतीक आयोजन
इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों ने भाग लिया और श्रीजी मां योगमाया के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, सांस्कृतिक गर्व और ऐतिहासिक चेतना को सशक्त करना था।
संगठन के उद्देश्यों पर हुई चर्चा
इस अवसर पर अखिल भारतीय जादौन क्षत्रिय फोरम के राष्ट्रीय संयोजक श्री डी. पी. सिंह जादौन ने कहा कि संगठन अपने पूर्वजों, कुलदेवी और समाज के गौरवशाली इतिहास के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्यरत है।
उन्होंने बताया कि समाज में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी समाजबंधु सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं।
पदाधिकारियों और सदस्यों का सहभाग
इस आयोजन में संगठन के प्रमुख पदाधिकारी —
श्री डी. आर. सिंह जादौन (कोषाध्यक्ष), श्री प्रताप सिंह जादौन (सचिव), श्री यशवंत सिंह, श्री योगेश पाल सिंह, श्री कौशल प्रताप सिंह तथा अन्य सक्रिय सदस्यों ने भी अपने विचार रखे।
सभी ने संगठन की विचारधारा, उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं के बारे में समाज को अवगत कराया और समाज में एकता एवं सहयोग की अपील की।
यह आयोजन समाज के गौरवशाली इतिहास और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रेरणास्रोत बना, जिसमें श्रद्धा, समर्पण और सामाजिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला।