Sunday, December 22, 2024
HomeHindiहर सुख-दुख में देश के साथ खड़ा रहता है वैश्य समाज :...

हर सुख-दुख में देश के साथ खड़ा रहता है वैश्य समाज : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2023: नई दिल्ली के एनडीएमसी कनवेंशन सेंटर में आज इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वैश्य समाज के तमाम लोगों ने भाग लिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद रहे, कार्यक्रम में वैश्य समाज के समाज और देश के उत्थान में योगदान की बात रखी गयी। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अगरवाल ने कहा की वैश्य समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को पूरा करेगा और पांच ट्रीलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेगा। कार्यक्रम में लोकसभा के डिप्टी स्पीकर राजेंद्र अगरवाल , यूपी सरकार में मंत्री कपिल अग्रवाल , वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम जाजू भी मौजूद रहे।

वैदिक युग के आगमन के बाद, जिस समुदाय ने राष्ट्रहित के लिए हर क्षेत्र में योगदान दिया है वह कोई और नहीं बल्कि वैश्य समुदाय है जिसने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है जो देश की प्रगति के पथ को आकार देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को प्रमाणित करता है।

वैश्य समाज 365 घटकों में बांटा हुआ है जिन्हे एक साथ मिलाकर इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (IVF) की स्थापना की गई इस संस्था की स्थापना 2013 में हुई थी। इसके अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में और इसकी संपूर्ण कार्यकारी समिति द्वारा समर्पित व्यापक मिशन सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर वैश्य समुदाय के लोगो को सशक्त बनाना है।

इंटरनॅशनल वैश्य फेडरेशन IVF संस्था एक गैर राजनितिक व सामाजिक संगठन है जो देश और विदेशो में लोगो की उन्नति के लिए समर्पित है। लदाख से केरल तक असम से राजस्थान के हर कोने तक यह संस्था हर राज्य में लोगो के उत्थान के लिए काम कर रही है यह संस्था अभी तक ३6 राज्यों एवं11 देशो में सकिर्य रूप से काम कर रही है इस संगठन में महिला सदस्यों ने भी देश और विदेशो में वैश्य समाज के लोगो को सशक्त बनाने और उनके उत्थान के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

वैश्य समाज के कल्याण के लिए समय समय पर IVF द्वारा अनेको कार्यक्रम आयोजित किये गए। 2013 में उत्तराखंड व केरल में आपदा के दौरान इस संस्था ने दवाइयाँ, कपडे, खाना आदि चीज़ो द्वारा मदद की व कोरोना काल में भी इस संस्था ने आगे बढ़ कर लोगो की सहायता की IVF संस्था का काम न केवल वैश्य समुदाय के लोगो के लिए है बल्कि सर्वजन के लिए है इस संस्था में लोगों को एक साथ मिला कर वैश्य समाज के लोगो को सशक्त बनाना है।

देश व विदेश में लोगों ने न केवल इस काम को सहारा है बल्कि इसका हिस्सा भी बने है. IVF ने न केवल वैश्य समाज के लोगो के उत्थान के लिए काम किया हैं बल्कि लोगो के अंदर मानवता की भावना को जन्म देने का कार्य भी किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular